बरौनी. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में बरौनी, बेगूसराय सहित विभिन्न स्टेशन पर एवं ट्रेनों में 17 नवंबर को एक व्यापक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस विशेष अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों एवं ट्रेनों में एक साथ सघन टिकट जांच की गयी. अभियान में कुल 4654 यात्रियों से लगभग चौंतीस लाख बयालीस हज़ार नौ सौ पैंसठ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया. औसतन 12 मामलों में सोलह हजार नबासी रुपये प्रति टीटीइ आय प्राप्त हुआ है. यह कार्रवाई मुख्यत: बरौनी, बेगूसराय, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, नवगछिया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर की गयी. टिकट जांच दल ने बिना टिकट यात्रा, गलत श्रेणी में यात्रा, अनियमित टिकट तथा मासिक पास के दुरुपयोग जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की. इस दौरान सोनपुर मंडल के अनुभवी टिकट निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक एवं आरपीएफ टीमों ने प्रभावी समन्वय के साथ कार्य किया. अब तक वित्तीय वर्ष में टिकट चेकिंग के माध्यम से सोनपुर मंडल ने लगभग तैंतीस करोड़ पांच लाख करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हुई है. प्रत्येक टीटीई द्वारा औसतन प्रतिदिन 09 मामलों एवं चार हजार तीन सौ दस रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने कहा कि इसी तरह आगे भी टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा. जिससे यात्रियों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी न हो और रेलवे के राजस्व में निरंतर वृद्धि होती रहे. वहीं टिकट निरीक्षकों द्वारा यूटीएस टिकटों की क्यूआर कोड स्कैनिंग के माध्यम से भी व्यापक जांच की गयी. सोनपुर मंडल में टीटीई द्वारा प्रतिदिन औसतन लगभग पांच सौ यूटीएस टिकटों की स्कैनिंग की जा रही है, यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और नकद रहित भुगतान को प्रोत्साहित करने हेतु सोनपुर मंडल में क्यूआर कोड के माध्यम से फाइन, चार्जेज का भुगतान भी तेजी से अपनाया जा रहा है. रेल प्रशासन आमजन से अपील करता है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें तथा रेलवे के नियमों का पालन करते हुए जिम्मेदार यात्री बनें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

