बीहट. जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पपरौर के पास एनएच-31पर सड़क दुर्घटना में एक अवकाश प्राप्त शिक्षिका की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मटिहानी हांसपुर निवासी अवकाश प्राप्त प्रधान विवेकानंद सिंह की 62 वर्षीया पत्नी व अवकाश प्राप्त शिक्षिका जयंती देवी के रूप में की गयी है. मृतक बीहट इब्राहिमपुर टोला में घर बनाकर सपरिवार नानी घर में रहती थी. मिली जानकारी के अनुसार पपरौर के पास चांद-सूरज अस्पताल के पास सड़क पार करने के दौरान गैस टैंकर गाड़ी की चपेट में आ जाने की वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पाते ही परिजनों ने शव को बीहट आवास पर लाया. उसके बाद जीरोमाइल इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, जीरोमाइल ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार, एफसीआइ थाना प्रभारी विनीत कुमार, रिफाइनरी थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने पीड़ित के घर पहुंचकर शव का शिनाख्त कर कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना पाते ही पीड़ित परिजनों से पूर्व विधायक रामरतन सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, शिक्षक सुनील कुमार, शिक्षिका कुमारी अनुपमा सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक दो वर्ष पूर्व मेहदौली विद्यालय से अवकाश प्राप्त की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

