34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह बाद डीपीआरओ ने शुरू करवाया रजौड़ पंचायत सरकार भवन

प्रखंड के रजौड़ में पंचायत सरकार भवन निर्माण में ग्रामीणों के विरोध के कारण डीपीआरो पूजा प्रीतम को कार्य स्थल पर पहुंचना पड़ा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गढ़पुरा. प्रखंड के रजौड़ में पंचायत सरकार भवन निर्माण में ग्रामीणों के विरोध के कारण डीपीआरो पूजा प्रीतम को कार्य स्थल पर पहुंचना पड़ा. इस दौरान निर्माण को लेकर अधिकारियों को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा. निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जेसीबी एवं अन्य मशीन के पहुंचते ही स्थानीय मुखिया पति ओमप्रकाश यादव, बच्चा प्रसाद यादव, गंगा प्रसाद यादव, मनोज यादव, रामयतन यादव, दशरथ सहनी, राहुल कुमार राम, ददलू यादव समेत दर्जनों लोगों ने स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से कहा कि जो भी सरकार की जमीन है सभी को खाली कराया जाय तब निर्माण कार्य आरंभ की जायेगी. इसके अलावे पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल के ऊपर से होते हुए ग्रामीण ललन राय, अमरेश राय, रामशंकर यादव, राम विशो यादव, रामाश्रय यादव समेत कई लोगों के घर के ऊपर से गुजरने वाले ग्यारह हजार बोल्ट के तार भी हटाने का आग्रह किया गया है. सीआइ कुंदन कुमार ने बताया कि खेसरा संख्या 1278, 1287 एवं 1448 का ढाई एकड़ के करीब जमीन गैर मजरुआ आम एवं खास है. ग्रामीणों का मांग था कि किसी एक व्यक्ति का नही बल्कि जो भी सरकारी भूमि है सबका भूमि खाली करवाना अनिवार्य है. जब तक सभी गरीब अमीर का जमीन खाली नहीं होगा निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. इसको लेकर करीब तीन माह से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य बंद था. गढ़पुरा अंचल अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि करीब 10 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था. 31 मार्च तक अतिक्रमण खाली करने का अंतिम तिथि था जिस तिथि में वे लोग जमीन को खाली नहीं किया. अब जिला से पुलिस बल की मांग की गई है सोमवार तक सरकारी जमीन से सभी अतिक्रमण हटा दिए जायेंगे. इधर डीपीआरओ पूजा प्रीतम ने बताया कि सरकारी सभी जमीन खाली करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. अधिकारियों की टीम गुरुवार करीब ग्यारह बजे से ही निर्माण कार्य स्थल पर डेट थे, लेकिन शाम के करीब पांच बजे ग्रामीणों के साथ वार्तालाप हुआ इसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों के द्वारा पुरा जमीन खाली करवाने के आश्वासन बाद निर्माण कार्य आरंभ करने दिया. मौके पर बीडीओ विकास कुमार, बीपीआरओ समीक्षा झा, सीआई कुंदन कुमार, गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामशंकर यादव समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel