बेगूसराय. कांग्रेस भवन बेगूसराय में जिला पार्टी के पदाधिकारियों,मोर्चा संगठन के अध्यक्षों की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामविलास सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के नेता एवं पलायन रोको नौकरी दो कार्यक्रम के बेगूसराय कॉर्डिनेटर रजनीकांत पाठक ने कहा पदयात्री आज शाम में आइटीआई मैदान स्थित कैंप में पहुंच जायेंगे. छह अप्रैल को रामनवमी को लेकर कार्यक्रम को विश्राम रखा जायेगा. संध्या काल में राम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पदयात्रा अगले दिन 7 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन के साथ शुरू होगा. सुभाष चौक के आसपास जननायक राहुल गांधी पदयात्रा में शामिल होंगे. लगभग दो घंटे तक राहुल गांधी बेगूसराय शहर में रहेंगे.
युवा नेता कन्हैया कुमार, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास भी रहेंगे उपस्थित
इस मौके पर प्रवासी आदिवासी,दलित समाज के प्रतिनिधियों,अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों,नौकरी के लिए संघर्ष रत बेरोजगार युवाओं से मिलते जुलते ढाई घंटा पैदल चलेंगे. जिला कमिटी के उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने 12 किलोमीटर की पदयात्रा में पदाधिरिकारियों से अपनी-अपनी दायित्वों का निर्वहन रखने को कहा.विभिन्न मोर्चा संगठन के अध्यक्षों ने नेता के स्वागत में पूरी ताकत झोंकने की बात दोहराई. जिला कांग्रेस कमिटी एवं पदयात्री टीम से जुड़े नेताओं ने जिला वासियों से बैठक के माध्यम से अनुरोध किया.बैठक में इन लोगों ने अपना अपने सुझाव रखे. शशिशेखर राय ने कहा जिले के कार्यकर्त्ता जोश खरोश के साथ भाग लेंगे. इस मौके पर उपाध्यक्ष मुरलीधर मुरारी ने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिलेबासियों में भी उत्साह देखा जा रहा है. उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा सभी कार्यकर्त्ता सुबह आठ बजे कांग्रेस भवन पहुंचेंगे. उसके बाद आइटीआई मैदान के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सार्जन सिंह के अगुवाई में भाग लेंगे. जिला प्रवक्ता रणजीत कुमार मुखिया ने कहा पदयात्रा में जनसैलाब उमड़ेगा जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई पड़ेगी. मौके पर राहुल गांधी की यात्रा से जुड़े छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बादल ठाकुर, कांग्रेस नेता रामप्रकाश सिंह, लखन पासवान, सुबोध कुमार,चुनचुन राय,हारून रसीद,उमेश सिंह,मिथिलेश झा, रामप्रकाश सिंह,सुनील सिंह,रणजीत कुमार,रामस्वार्थ साह,सतीश कुमार वीरू, रामसागर सिंह, रामचंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, संजय सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है