27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष का किया गया स्वागत

खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड में रविवार को आयोजित महिला वर्ग हरियाणा और तमिलनाडु टीम के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, ऑल इंडिया फुटबॉल संघ सदस्य सह बिहार फुटबॉल संघ के मुख्य नियंत्रक संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, झारखंड फुटबॉल संघ सचिव गुलाम रब्बानी, बिहार फुटबॉल संघ सचिव इम्तियाज हुसैन, संजीव कुमार मुन्ना यमुना भगत स्टेडियम पहुंचे.

तेघड़ा. खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड में रविवार को आयोजित महिला वर्ग हरियाणा और तमिलनाडु टीम के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, ऑल इंडिया फुटबॉल संघ सदस्य सह बिहार फुटबॉल संघ के मुख्य नियंत्रक संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, झारखंड फुटबॉल संघ सचिव गुलाम रब्बानी, बिहार फुटबॉल संघ सचिव इम्तियाज हुसैन, संजीव कुमार मुन्ना यमुना भगत स्टेडियम पहुंचे. जहां सभी अतिथियों का स्वागत एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार के द्वारा मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर किया गया. सभी मुख्य अतिथियों ने कहा बिहार के बेगूसराय जिला में फुटबॉल के लिए तेघड़ा प्रखंड का बरौनी गांव में स्थित यमुना भगत स्टेडियम से बेहतर ग्राउंड नहीं हो सकता. इस ग्राउंड पर नेशनल स्तर का तो मैच हो रहा है जिसका लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर देश विदेश के लोग देख रहे हैं. इस ग्राउंड पर इंटनेशनल मैच भी कराये जा सकते हैं और फुटबॉल मैच के लिए यह यमुना भगत स्टेडियम सारे मानकों को फुलफील करता है. यहां फुटबॉल खेल के लिए असीम संभावनाएं हैं. यहां के प्रशानिक पदाधिकारी से लेकर मैदान के बाहर खड़े वोलेंटियर, दर्शकों और सफल आयोजन सहयोग करने वाले सभी स्थानीय लोग काफी अनुशासित और मित्रवत हैं. सचमुच तेघड़ा प्रखंड के बरौनी गांव में स्थित यमुना भगत स्टेडियम में आने का अनुभव काफी सुखद और साकारात्मक है. इस दौरान भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ने दोनों टीम के खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, कोच, मैनेजमेंट, मैच कमीश्नर, सभी रेफरी से फीड बैक भी लिया और बरौनी गांव में आयोजित यमुना भगत स्टेडियम की व्यवस्था पर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया. और सेमीफाइनल के पूरे मैच का लुत्फ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel