बेगूसराय. जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के एआइसीसी बार रूम के वरीय सदस्य राजेश कुमार के द्वारा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, स्वर्ण समाज के गरीब,दलित महादलित, पिछड़ा समाज से जुड़े बुद्धिजीवियों, छात्रों, डॉक्टर, किसान प्रतिनिधियों के साथ जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर संवाद किया. बेगूसराय के सभी सात विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर विस्तार से लोगों ने अपनी अपनी बात रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने की. जिला स्वयंसेवी संघ महासचिव दिलीप सिन्हा, सेल टैक्स अधिवक्ता समीर कुमार सिन्हा ने बेगूसराय को प्रमंडल बनाए जाने के पक्ष में तार्किक पक्ष रखा. समीर ने छोटे व्यवसायियों को कम ब्याज पर सहूलियत से ऋण मिले इस पर अपना तर्क दिया. दलित नेताओं ने विकास के रूपरेखा को धरातल पर उतारने का तर्क दिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने चमथा दियारा से लेकर साहबपुरकमाल तक बाढ़ की विभीषिका से होने वाली त्रासदी पर ध्यान आकर्षित करवाया. सार्जन ने कहा थर्मल से बलहापुर के बीच कई एकड़ उपजाऊ भूमि को बचाने के लिए हजारों किसान रिंग बांध बनाए जाने की प्रतीक्षा में बैठे हुए हैं. बुद्धिजीवियों ने चांदपुरा को प्रखंड का दर्जा एवं सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज जिले में मेडिकल कॉलेज हवाई अड्डा के तरफ ध्यान खींचा. प्रेस वार्ता करते हुए राजेश कुमार ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रयास से आज बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की टीम आम जनता से राय शुमारी कर रही है. हमने 15 जिले का दौरा किया बिहार आज कई मायनों में पीछे चल रहा हैं. प्रति व्यक्ति आय के मामले में बेकारी,शिक्षा,स्वास्थ्य के मामले काफी गंभीर हैं. आज हमलोग जो सर्वे कर रहे हैं. गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, गैर कांग्रेसी से बात करते हुए हमलोग मेनिफेस्टो तैयार करेंगे. जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने कहा कि एक तरफ मन की बात रही है, तो दूसरे तरफ जन की बात सुनी जा रही है. जिले में दिनकर विश्वविद्यालय व प्रमंडल बनाने की मांग जन की बात है. इसलिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में रखा जायेगा. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, सुबोध कुमार, महेश सिंह, शशिशेखर राय, लखन पासवान, मुरलीधर मुरारी, ब्रजेश कुमार प्रिंस, राज पासवान, शांति देवी, अनिल सिंह अधिवक्ता, शोभाकांत पासवान, कैलाश महतो, रामस्वरूप पासवान, भूषण दास, महेंद्र तांती, रामनरेश पासवान, भास्कर कुमार, विश्वनाथ रजक, रंजीत मुखिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

