21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी, 18 विभागों द्वारा लगाया जायेगा स्टॉल

जिले में बिहार दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसकी सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बात की जानकारी डीएम तुषार सिंगला ने दी.

बेगूसराय

. जिले में बिहार दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसकी सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बात की जानकारी डीएम तुषार सिंगला ने दी. उन्होंने बताया कि उन्नत बिहार, विकसित बिहार थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगी. इस बार बिहार दिवस पर 22 एवं 23 मार्च को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगी. जिले के चार प्रमुख प्रवेश द्वार सिमरिया पुल, बरौनी जीरोमाइल, बछवाड़ा एवं साहेबपुरकमाल में भव्य तोरण द्वार बनाया जायेगा. 22 मार्च को कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन से गांधी स्टेडियम तक प्रभातफेरी से की जायेगी. इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा को जिम्मेदारी दी गयी है. डीएम ने कहा कि सभी स्कूली बच्चे ड्रेस में रहेंगे. बच्चों के सुरक्षा की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की रहेगी. प्रभातफेरी के दौरान सिविल सर्जन को पर्याप्त चिकित्सकों व एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बिहार दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालय को नीली रोशनी से सजाने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दी गयी है. कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने कारगिल भवन में बैठक करते हुए सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि इस बार 24 मार्च को गांधी स्टेडियम में कला एवं संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जयमंगला महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में लोक गायिका के साथ-साथ पार्श्व गायक, राइजिंग स्टार की प्रस्तुति होगी. 22 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा : बिहार दिवस के मौके पर 22 एवं 23 मार्च को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 22 मार्च को सुबह 06:30 बजे प्रभातफेरी कार्यक्रम होगा. सुबह 10:00 बजे गांधी स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉल का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया जायेगा. 11:00 बजे सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित होगी. शाम 05:00 बजे गांधी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा. शाम 05:30 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. 06:30 बजे साधो द बैंड (सूफी गायन), 07:45 बजे एहसान कुरैशी (हास्य कलाकार) की प्रस्तुति होगी. वहीं 08:30 बजे अल्तमश फरीदी (पार्श्व गायक) की प्रस्तुति होगी.

23 मार्च को होने वाले कार्यक्रम : बिहार दिवस के मौके पर 23 मार्च को भी पूरे दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे. सुबह 07:00 बजे जिला अतिथि गृह में पौधारोपण कार्यक्रम होगा. शाम 05:00 बजे गांधी स्टेडियम में पुरस्कार वितरण सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा. 05:30 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. 06:45 बजे इंडियन आइडल फेम सिरसा रक्षित (पार्श्व गायिका) का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं रात 08:00 बजे इंडियन आइडल फेम मो दानिश (पार्श्व गायक) की प्रस्तुति होगी.

18 विभागों द्वारा लगाया जायेगा स्टॉल : बिहार दिवस के मौके पर गांधी स्टेडियम में 22 मार्च से 24 मार्च तक 18 विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. जहां आमलोग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं. बताते चलें की कला संस्कृति एवं युवा विभाग बेगूसराय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, जिला आपूर्ति शाखा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, आपदा विभाग, उद्योग, जीविका, कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज, नगर विकास एवं आवास विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समेकित बाल विकास सेवाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत आपूर्ति विभाग, यूको बैंक, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel