बेगूसराय/गढ़पुरा. ईद पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि जिले में ईद का पर्व त्यौहार पूर्ण वातावरण में संपन्न किया जाएगा. इसके लिये चिन्हित चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. इस मौके पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि ईद पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना अनुमंडल प्रशासन की प्राथमिकता है.
ईद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. कोई भी व्यक्ति यदि अफवाह फैलाने का काम करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस बैठक में पैगामे अमन कमिटी के अध्यक्ष मो अहसन, अमरेंद्र अमर समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी, चैती छठ एवं ईद को लेकर मंगलवार को गढ़पुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गढ़पुरा अंचलाधिकारी राजन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान अंतर अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी राम चैती छठ मनाने का आग्रह किया गया. वहीं ईद मनाने को लेकर सभी मस्जिदों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनिधि करने की बात कही गई है. इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी प्रतिनिधि की गई है. उन्होंने बताया कि आपसी भाईचारा में शांतिपूर्वक ईद का पर्व मनायें. प्रभारी थानाध्यक्ष रामशंकर यादव ने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी तरह का अफवाह फैलाना कानून अपराध है. खासकर सोशल साइट पर किसी भी धर्म समुदाय को आहत पहुंचाने वाली अफवाह फैलाई जाती है तो इन अफवाहों से हम लोगों को बचना होगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह का अफवाह की जानकारी मिले तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दें जिससे समय रहते वैसे असामाजिक तत्वों के ऊपर आवश्यक कार्रवाई किया जा सके. प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि वैसे भी सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वाले पर बिहार पुलिस का आईटी सेल पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. बैठक के दौरान मालीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र सहनी, गढ़पुरा निवासी सुशील कुमार सिंघानिया, विजय कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है