13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब की बार जनता का राज आयेगा बिहार में : प्रशांत किशोर

तेघड़ा अनुमंडल ग्राउंड में सोमवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की जनसभा का आयोजन किया गया.

तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल ग्राउंड में सोमवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में निर्धारित समय से लेट पहुंचे प्रशांत किशोर की एक झलक पाने को उनके समर्थक और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं अपने समर्थकों के काफिला के साथ जैसे ही तेघड़ा अनुमंडल ग्राउंड में उनका काफिला पहुंचा जय बिहार जय जनसुराज, अबकी बार बदलेगी बिहार की सरकार के नारे से गुंज उठा पूरा तेघड़ा अनुमंडल ग्राउंड. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने एक स्वर में लालू नीतीश और मोदी पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा इनलोगों ने अपनी सत्ता बचाने और राज्य एवं देश पर राज करने के लिए सिर्फ जनता का वोट लेकर उनको ठगने का काम किया है. क्षेत्र के लोगों के लिए इनकी सरकार ने न पलायन रोका है और न बेहतर शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था की है. इनको अपने वोट की ताकत से जबाब देकर गद्दी से उतारना का काम तेघड़ा की आम आवाम करेगी. उन्होंने लोगों से जनता का राज जनसुराज पर एकबार अपने बच्चों के बेहतर भविष्य, शिक्षा और रोजगार के नाम पर संकल्प लेकर वोट देने की अपील की और कहा इसबार छठ के बाद परदेश से आने वाले बिहार के सभी जिला सहित बेगूसराय के बेटा, भाई को रोजगार के लिए प्रदेश जाने की नौबत नहीं आयेगी. उसकी संपूर्ण व्यवस्था जनसुराज और प्रशांत किशोर करेगा. साथ ही उन्होंने कहा प्रशांत किशोर ने जिसका भी हाथ पकड़ा वह राज कर रहा है. अब जनता के राज करने की बारी है. इसलिए जनता की बनेगी सरकार और इस बार बिहार में आएगा जनसुराज. मौके पर आरएन सिंह, पार्षद कुमार गौतम सहित बेगूसराय जिला के सभी जनसुराज के नेता व सर्मथक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel