बेगूसराय. समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला प्रशासन द्वारा हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक समाहर्ता अजय यादव, अपर समाहर्ता बृज किशोर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर संगीत शिक्षिका तन्नू कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया. साथ ही अन्य वक्ताओं ने हिंदी भाषा की उपयोगिता, महत्व एवं इसके निरंतर बढ़ते प्रभाव पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने भी व्याख्यान और कविता पाठ की मनमोहक प्रस्तुतियां दी. कविता पाठ सत्र की शुरुआत बालकवि तेजस कुमार द्वारा की गयी. इसके अतिरिक्त मनोज झा, रूपम झा, रंजन झा, प्रभा कुमारी, चाँदनी कुमारी एवं रंजना सिंह आदि ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की. समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन मध्य विद्यालय हर्राख के शिक्षक उमेश मिश्रा द्वारा किया गया. अंत में वरीय उप समाहर्ता पूजा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

