24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चार दिन से जलमीनार से जलापूर्ति बंद, लोगों ने किया प्रदर्शन

सरकार के लाख प्रयास के बाद भी धरातल पर पूर्ण रुप से नल जल योजना अब तक नहीं उतर सका हैं. अभी भी प्रखंड के अधिकांश लोगों के घर तक नल का पाइप पहुंचा ही नहीं नल से पानी गिरने का सपना अब भी पूरी नहीं हो सका है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मंसूरचक.

सरकार के लाख प्रयास के बाद भी धरातल पर पूर्ण रुप से नल जल योजना अब तक नहीं उतर सका हैं. अभी भी प्रखंड के अधिकांश लोगों के घर तक नल का पाइप पहुंचा ही नहीं नल से पानी गिरने का सपना अब भी पूरी नहीं हो सका है. मंसूरचक पंचायत के वार्ड एक स्थित भवानीपुर गांव अवस्थित बड़ी जलमीनार बोरिंग से विगत चार दिनों से पानी सप्लाई बंद है. जिससे उग्र उपभोक्ताओं अन्य ने जलमीनार के मुख्य द्वार पर पहुंच कर पीएचइडी के विरोध में जम कर घंटों नारेबाजी की. आंदोलनकारी उपमुखिया सुशील साह, वार्ड सदस्य जमील उद्दीन, पंकज कुमार, जावेद रजा, दायमनी देवी, पार्वती देवी, सुधा देवी, शीला देवी, मोहम्मद फजले सहित अन्य ने बताया कि जब से जलमीनार बोरिंग हुई हैं. उस दिन से बराबर खराब हो जाना, बिजली बिल जमा नहीं होने पर बंद हो जाना,यह जटिल समस्याओं से उपभोक्ता लगातार परेशान होते ही रहते हैं. जब पीएचइडी के पदाधिकारी, कर्मचारियों से शिकायत किया जाता हैं तो अनसुनी कर दिया करते हैं. उक्त लोगों ने कहा फिलवक्त बिजली बिल पीएचइडी ने ससमय जमा नहीं किया, जिसके कारण बिजली विभाग ने बिजली काट दिया हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों का रमजान का माह चल रहा हैं ऐसी समय में ही पानी का सप्लाई बंद कर दिया है. पानी सप्लाइ बंद होने के कारण मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य लोग भी पानी के लिए तरप रहे हैं. उक्त लोगों ने कहा पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 14 तक के हर घर के लोग जलमीनार बोरिंग सप्लाइ की पानी पर ही आश्रित है. युवा सशक्तीकरण संघ के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी अमित कुमार गुप्ता, महिला नेत्री रश्मि कुमारी ने उक्त जटिल समस्या पर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पीएचइडी विभाग के मनमानीपूर्ण रवैये से यहां के लोग पूरी तरह ऊब चुके हैं. पानी के लिए महिला, पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे सुबह से ही तरपते रहते हैं. चापाकल ढूंढ़ कर दूर दराज से पानी लाकर पानी की आस को मिटाते हैं., जो अत्यंत ही दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण हैं. अमित, रश्मि कुमारी ने कहा कि शीघ्र पानी सप्लाइ विभाग नहीं किया, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन चलायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel