17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बछवाड़ा के पचखूंट्टी में गंगा के कटाव से लोगों में दहशत

प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के पचखूट्टी में गंगा नदी के कटाव से आम लोग काफी भयभीत हैं.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के पचखूट्टी में गंगा नदी के कटाव से आम लोग काफी भयभीत हैं. वर्तमान समय में जिस प्रकार गंगा का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है वैसा कभी कभी देखने को मिलता है. इस प्रकार कटाव से दियारे के लोगो में दहशत व्याप्त है. कटाव की जानकारी मिलते ही युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास अपने समर्थकों के साथ विशनपुर पंचायत के पंचखुट्टी गंगा कटाव स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने वस्तु स्थिति से अवगत हुए स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त किया. दियारे के लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के इस घड़ी में हम दियारे वासियों के हम साथ हैं.उन्होंने कहा कि कटाव स्थल का निरीक्षण करने से जानकारी प्राप्त हुआ कि गंगा के रौद्र रुप व कटाव के कारण एक सौ एकड़ खेती योग्य भूमि व लगभग दो सौ से अधिक घर गंगा के आगोश में विलीन हो चुका है. अभी तक बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री,स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री व स्थानीय पदाधिकारी कटाव स्थल का निरीक्षण करना भी उचित नहीं समझे, और न ही कटाव को रोकने के लिए कोई व्यव्स्था की जा रही है. जबकि विगत दिनों बेगूसराय जिलाधिकारी से गंगा कटाव के बारे में जानकारी दी. उन्हें कटाव से अवगत कराते हुए कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करने का आग्रह किया. साथ ही गंगा कटाव रोकने के लिए अविलंब कोई ठोस कदम उठाते हुए कटाव की चपेट में आने से अपना घर व कृषि योग्य भूमि गंवाए पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर जमीन एवं आवास योजना के तहत लाभ से लाभान्वित करने का मांग किया. उन्होंने कहा कि इस विसम परिस्थितियों में हम दियारे के लोगों के साथ है,और हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है. दियारे की समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक आवाज उठाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. गंगा कटाव स्थल के निरीक्षण के दौरान विशनपुर पंचायत के मुखिया उदय कुमार राय,पूर्व सरपंच श्रवण राय,समाजसेवी अनिल राय,अशोक कुमार, आशुतोष कुमार,राजद नेता सहदेव राय,रामाकांत राय,शिवनाथ राय, चन्द्रदेव राय, चंदन कुमार,चंद्रमणि कुमार समेत दर्जनो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel