बेगूसराय. बिहार कर्मचारी आयोग द्वारा जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर कार्यालय परिचारी पद के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. जहां कुल 9,004 परीक्षार्थियों में 2,383 उपस्थित एवं 6,621 अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक संपन्न हुई. परीक्षार्थियों को सुबह 11:00 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया.
जिले के 12 केंद्रों पर कार्यालय परिचारी पद के लिए शांतिपूर्वक हुई परीक्षा
परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह 8:00 बजे से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिए थे. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके इसको लेकर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जा रहा था. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है