22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरेलू सहायिकाओं के लिए स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा 2025” राष्ट्रीय अभियान के तहत बरौनी रिफाइनरी ने टाउनशिप में घरेलू सहायिकाओं के लिए एक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

बेगूसराय. स्वच्छता ही सेवा 2025” राष्ट्रीय अभियान के तहत बरौनी रिफाइनरी ने टाउनशिप में घरेलू सहायिकाओं के लिए एक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस पहल का उद्देश्य घरेलू सहायिकाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम के अंतर्गत रिफ़ाइनरी की डॉक्टरों द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टरों ने घरेलू सहायिकाओं को दैनिक जीवन में अपनाई जाने वाली स्वच्छता आदतों, तनाव प्रबंधन और संतुलित जीवन शैली के महत्व के बारे में बताया. साथ ही, एक प्रारम्भिक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रतिभागियों को आवश्यक परामर्श दिया गया. इस कार्यक्रम से रिफाइनरी टाउनशिप की लगभग 165 घरेलू सहायिकाएँ लाभान्वित हुईं. इसकी जानकारी देते हुए कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी द्वारा किया गया यह प्रयास समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में एक सार्थक कदम है, जो रिफाइनरी की सामाजिक जिम्मेदारी और महिला सशक्तिकरण की भावना को और मजबूती प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel