नावकोठी. प्रखंड के अपग्रेड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजाकपुर में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों से सफलता प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं का मेधा सम्मान सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी हेडमास्टर अशोक कुमार शर्मा ने किया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा में 400 अंकों से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हो रहा हूं. इन परीक्षार्थियों ने अव्वल अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इनकी सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान है. अनुप्रिया कुमारी 444 अंक, ओम कुमार 440 अंक, अमन राज 438 अंक, सन्नी कुमार 434 अंक, लव कुमार 410 अंक, मो मोनाजिर 408 अंक, नीतिन कुमार 404 अंक, मो साहिल 402 अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित प्रखंड स्तर पर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. मुखिया श्वेता भारती ने कहा कि इन बच्चों ने सफलता का परचम लहराकर पंचायत का नाम रौशन हुआ है. इनकी सफलता पर पंचायत के शिक्षाविदों तथा बुद्धिजीवियों में हर्ष है. इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती हूं. आगे की कक्षाओं में पढ़ाई जारी रखने में आने वाली समस्या के समाधान में इनकी हरसंभव मदद दी जायेगी. उपस्थित अतिथि तथा शिक्षकों ने इन्हें पुरस्कृत कर इनका हौसला आफजाई किया. पुरस्कार पाकर बच्चे काफी खुश थे. मौके पर प्रदीप रंजन साह, ज्योति कुमारी, कृष्ण मोहन ठाकुर, गौतम कुमार, आफसाना प्रवीण, निखिल आनंद सहित कई अभिभावक मौजूद थे. थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी से की शिकायत बेगूसराय. मंसूरचक थाना अध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता के खिलाफ एसपी मनीष को मंसूरचक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने लिखित शिकायत की है. इस संबंध में कहा गया कि मंसूरचक थाना अध्यक्ष का जन-प्रतिनिधियों एवं पत्रकारों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं है. जब भी इनके पास किसी भी समस्याओं के संबंध में बात किया जाता है तो मर्यादा के विपरीत प्रति उत्तर देकर बात करते हैं. जिस कारण कोई भी जनप्रतिनिधि शांति समिति की बैठक में जाना तक नहीं पसंद करते हैं. इस मौके पर गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है