15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाना सराहनीय कार्य है : एसपी

शक्तिपीठ लखनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में स्व बलदेव मोहन घोष की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पीजीसीटी के संरक्षक विमल घोष के द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

भगवानपुर. शक्तिपीठ लखनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में स्व बलदेव मोहन घोष की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पीजीसीटी के संरक्षक विमल घोष के द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस कप्तान मनीष ने विधिवत उदघाटन किया. इस शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ, आंख रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित आठ चिकित्सकों की टीम ने हिस्सा लिया. जिसमें करीब दो हजार से अधिक मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवा कर चिकित्सकों से उचित सलाह लेते लिया. साथ ही जरूरत मंद मरीजों को दवा व चश्मा का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर एसपी मनीष ने सर्वप्रथम स्व. बलदेव मोहन घोष के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया. आगे उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से आयोजन कर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब तबके के लोग शहर जाकर उचित इलाज करवाने में असमर्थ रहते हैं. इसलिए आयोजन कर्ताओं का कार्य सराहनीय है. वहीं आयोजक सह पीजीसीटी के संरक्षक विमल घोष ने कहा कि दिवंगत पिता जी के आशीर्वाद से मेरा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीब गुरबों तक उचित स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था हो सके. इसके लिए मैं यहां के सभी लोगों के सहयोग से इस तरह का कार्यक्रम लगातार कर रहा हूँ, और आगे भी करता रहूंगा. इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मोहन मंजुल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तरन्नुम, फिजिसियन डॉ अनुज कुमार, जयंत कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ ज्ञान रंजन, डॉ गोविंद सिंह अपने टीम के साथ शामिल थे. उक्त मौके पर श्यामल घोष, नवनीत घोष, रामप्रवेश राय, कमलाकांत झा, शिक्षक मनोज राय, उज्ज्वल घोष, अमित शाह, दिलीप साह, सिकंदर पासवान, लालबाबू महतों आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel