गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के मौजीहरिसिंह स्थित प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर का औचक निरीक्षण शनिवार को बीपीआरओ सह बीइओ समीक्षा झा ने किया. इस क्रम में उन्होंने कई वर्ग कक्ष पहुंचकर पठन पाठन का जायजा लिया. वहीं विभिन्न संचिका का अवलोकन भी किया. निरीक्षण के दौरान बीइओ ने मध्याहन भोजन का भी स्वाद लिया. इस क्रम में पूर्व में बर्खास्त शिक्षिका रीना कुमारी को विद्यालय में देखकर भड़क गई. उन्होंने कहा कि आप विद्यालय किस हैसियत से आ रही हैं. कल से आप विद्यालय परिसर में नही आयेगी. इसको लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निक्की स्वेता को निर्देशित किया कि कल से बेवजह कोई भी व्यक्ति विद्यालय नही आयेंगे. अगर नियम तोड़कर बर्खास्त हुई शिक्षिका रीना कुमारी विद्यालय आती है तो आप रिपोर्ट कीजिये और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाकर थाना में प्राथमिक दर्ज करबाइये. बताते चलें कि 21 मार्च 2023 को पंचायत नियोजन इकाई ने विभागीय आदेश के आलोक में शिक्षिका रीना कुमारी को बर्खास्त कर दिया था. इसके बावजूद भी अभी तक रीना कुमारी विद्यालय आ रही है. मौके पर एचएम निक्की स्वेता, वार्ड सदस्य सह शिक्षा समिति के सदस्य प्रमोद कुमार महतो, कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

