17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में श्रेय लेने की होड़ में भिड़े एनडीए व भाकपा कार्यकर्ता

शुक्रवार को बखरी में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उस समय माहौल गर्मा गया.जब कार्यक्रम में मौजूद भाजपा सांसद गिरिराज सिंह और भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान के समर्थक आपस में भिड़ गए.

बखरी. शुक्रवार को बखरी में अनुमंडल स्तरीय अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उस समय माहौल गर्मा गया.जब कार्यक्रम में मौजूद भाजपा सांसद गिरिराज सिंह और भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान के समर्थक आपस में भिड़ गए.उक्त दोनों पार्टी के कार्यकर्ता ने श्रेय लेने की होड़ में दोनों पक्षों में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई.कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही शिलान्यास हुआ वैसे ही दोनों दलों के समर्थकों ने अपने-अपने नेता के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए.वही देखते ही देखते यह नारेबाजी तीखी झड़प में बदल गई.जहां स्थिति बिगड़ती देख पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा.काफी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत कराया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से अस्पताल की मांग की जा रही थी.अब जब उसका शिलान्यास हो रहा है,तो इसे राजनीति की भेंट नहीं चढ़ने देना चाहिए.इससे पहले बखरी में लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने वाली अनुमंडलीय अस्पताल का भूमि पूजन स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया.डीएम तुषार सिंगला,विधायक सूर्यकांत पासवान,एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ,जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी आलाधिकारियों की मौजूदगी में नगर क्षेत्र के जागीर गाछी ठाकुरवाङी की भूमि पर बनने वाली अस्पताल भवन के निर्माण कार्यों का शुभारंभ नारियल फोड़ कर विधिवत किया गया.मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बखरी में अनुमंडलीय अस्पताल बन जाने के बाद यहां के लोगो को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बखरी सहित सम्पूर्ण बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित है.बखरी को पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास के मामले में हाशिये पर रखा था.2005 के बाद,जब बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी,तब अपराध पर अंकुश लगा और बिहार में विकास की कार्य संस्कृति शुरू हुई.बोले, बखरी में अब तक अनुमंडलीय अस्पताल नहीं बना था. जिसके कारण यहां के दलित वंचित व पिछड़े वर्ग के लोंगों को बेहतर ईलाज के लिए बड़े शहरों में जाने की मजबूरी थी. एनडीए सरकार ने बखरी के लोगो को अनुमंडलीय अस्पताल के रूप में तोहफा देने का काम किया है.मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य,संतोष साह,पूर्व मुख्य पार्षद सरिता साह,पूर्व प्रत्याशी रामशंकर पासवान,नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू साह,भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन,संजय सिंह राठौड़,प्रियांशु रघुवंशी,भाकपा के शबाब आलम,जितेन्द्र जीतू,संजय राय आदि मौजूद थे.इधर,भाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा केन्द्रीय मंत्री यहां हिन्दु-मुस्लिम करने तथा सरकारी कार्यक्रमों को हाईजैक करने आते हैं.जिसके कारण भाकपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel