बेगूसराय. शनिवार को नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर एवं विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल राज कुमार सिंह ने वार्ड संख्या 41 एवं 45 का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में क्रियान्वित विभिन्न विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया. निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक को वाजिदपुर पोखर की चारदीवारी निर्माण कार्य हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वही सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार तथा पुस्तकालय की चारदीवारी निर्माण हेतु प्राकलन तैयार करने का आदेश सहायक अभियंता को दिया गया. इसके अतिरिक्त, जरूरतमंद परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध कराने के लिए सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सूरज कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री संजय कुमार, वार्ड संख्या 38, 41 एवं 45 के पार्षद प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

