बेगूसराय. पूरे जिले के गांव से लेकर शहर तक माता दुर्गा का दरबार खुलते ही माहौल भक्तिमय हो गया है. अहले सुबह ही से ही खोइंछा भरने की रस्म को लेकर महिला की भीड़ सभी पंडालों में उमड़ पड़ी. दिन भर पूजा पंडालों में माता को खोईंचा भरने का सिलसिला चलता रहा. मंगलवार को श्रद्धालुओं ने महाष्टमी पूजन माता महागौरी की पूजा-अर्चना किया. वहीं बुधवार को यहां नवमी व्रत माता सिद्धि रात्रि का पूजन हवन होगा. इस बार मंगलवार सहित विसर्जन तक चार दिनों का मेला का आयोजन होगा. मेले के आयोजन को लेकर शहर के पचास दुर्गा पूजा समिति में पूजा पंडाल तथा आकर्षक तोरणद्वार बनाए गये हैं. इस वर्ष भी सभी समितियों के कार्यकर्ता पंडालों के अंदर मेले में पहुंचने वाले भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के तैनात हो गए हैं. शहर के विभिन्न स्थानों पर चाट-समौसे व छोले भटूरे सहित विभिन्न तरह के मिठाइयों व खिलौने के अस्थाई दुकानें सज गयी है. शहर के सभी सड़क विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बनाए गये पंडालों व रंग-बिरंगे रोशनियों से मेले में पहुंचने वाले दर्शानार्थियों का स्वागत करने को तैयार हैं. बच्चे मेले को लेकर काफी उत्साहित हैं. विभिन्न मिठाइयों की दुकानों में कारीगर रंग बिरंगे मिठाइयों की तैयारियों में लगें हुए हैं. मिठाईयों व खिलौने की दुकानों पर काफी संख्या में बच्चों व मेरे में घुमने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी जुटने लगी है. शहर में पचास से अधिक समितियों में मेला का आयोजन होता है.इन आयोजनों में हर वर्ष विष्णुपुर, टाउनशिप और स्टेशन रोड लहेरी धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति मेला का मुख्य आकर्षण बनता है. मारवाड़ी मोहल्ला गौशाला रोड का तोरणद्वार का निर्माण हर वर्ष चर्चा का केंद्र बनता है.इस वर्ष भी भव्य तोरणद्वार बनाए गए है.विष्णुपुर और टाउनशिप बीएमपी में दुर्गापूजा में भीड़ को लेकर यातायात व्यवस्था के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. इस में रिफाइनरी टाउनशिप में कार्यरत सीआइएसएफ व बीएमपी पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

