बेगूसराय. वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत के सरौंजा दशइतर में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात एक किराना स्टोर में आग लगा दी. जिससे दुकान में रखे कई सामान जलकर राख हो गये. इस अगलगी की घटना में करीब 10 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति का नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए किराना दुकानदार सह पीड़ित पंकज साह ने बताया कि रविवार की 8:30 बजे रात दुकान बंद कर अपने घर में सोने चले गये. उसके बाद रात करीब 1:30 आग की लपटे की आवाज सुनी तो शोर कर किया तब आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह आग पर काबू पाया. किराना स्टोर के दुकानदार ने बताया कि किसी अज्ञात बदमाशों ने जानबूझकर दुकान में आग लगा दी. इस आग लगी घटना में दुकान में रखें साबुन, सर्फ, चावल चीनी अन्य किराना स्टोर की सामग्री जल गये. वहीं झोपड़ीनुमा दुकान को भी क्षति पहुंची है. दुकानदार ने बताया कि अपने घर के समीप करीब तीन साल से किराना दुकान चलाकर जीवन यापन करते हैं. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार बताया कि अभी तक घटना से संबंधित जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी है. लिखित आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

