15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीहट में श्री जानकी विवाह महोत्सव पर निकला मटकोर प्रोशेसन, आज निकलेगी बारात

हिंदू संवत्सर के अगहन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर भगवान श्रीराम-सीता का विवाह हुआ था. विवाह की परंपरा पंचमी तिथि पर आज रविवार को बीहट विश्वनाथ मंदिर के सिय रनिवास में निभायी जायेगी.

बीहट. हिंदू संवत्सर के अगहन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर भगवान श्रीराम-सीता का विवाह हुआ था. विवाह की परंपरा पंचमी तिथि पर आज रविवार को बीहट विश्वनाथ मंदिर के सिय रनिवास में निभायी जायेगी. विवाह से पूर्व भगवान श्रीराम और सीता को हल्दी-मेहंदी लगाने की रस्म के अलावा मटकोर प्रोशेसन, मटकोर, प्रोशेसन से पूर्व देव निमंत्रण, मंडपाच्छादन तथा जगरणा की रस्म निभाई जा रही है. चार दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन गुड्डा-गुड़िया के विवाह की परंपरा निभायी गयी. विदित हो कि राम-जानकी विवाहोपरांत मंगलवार को रामकलेवा तथा बुधवार को आंगन में चौथ-चौथारी का विधान होगा. पीठासीन आचार्य राज किशोर शरण जी महाराज के सान्निध्य में विवाह गीत गाते हुए विधियों की रस्म अदायगी निभाई जा रही है. वहीं सोमवार को भगवान श्रीराम का श्रृंगार दूल्हा और सीता माता का दुल्हन रूप में श्रृंगार किया जाएगा. विवाह गीत गाए जाएंगे और मंदिर परिसर से बरात निकाली जाएगी. मंदिर के आसपास से होकर बरात वापस मंदिर पहुंचेगी जहां फेरों की रस्म निभाई जाएगी. बरातियों का स्वागत किया जाएगा.इसके पश्चात रात्रि में शुभ विवाह होगा. बताते चलें कि विगत 91 वर्षों से भी अधिक समय से बीहट विश्वनाथ मंदिर में श्रीजानकी विवाह महोत्सव का आयोजन धूमधाम से होता आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel