12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में बेंगलुरु में मौत, पति गिरफ्तार

जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव निवासी अरुण पाठक उर्फ़ बाबू साहेब की इकलौती पुत्री 20 वर्षीय श्रेया पाठक की संदेहास्पद स्थिति में बेंगलुरु में मौत हो गयी.

बेगूसराय. जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव निवासी अरुण पाठक उर्फ़ बाबू साहेब की इकलौती पुत्री 20 वर्षीय श्रेया पाठक की संदेहास्पद स्थिति में बेंगलुरु में मौत हो गयी. घटना 10 सितंबर की रात की बताई जा रही है. श्रेया के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि श्रेया की शादी 11 दिसंबर 2024 को गढ़पुरा गांव के दिवाकर झा के पुत्र संजय झा (टीटीई, रेलवे, बेंगलुरु) से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी में लड़की वालों ने लगभग 23 लाख रुपये नगद, बाइक, सोने के आभूषण और अन्य सामान दिए थे. इसके बावजूद लड़की के चाचा प्रदीप पाठक के अनुसार, विवाह के बाद से ही दामाद संजीव झा, उसकी बहन रश्मि झा (दारोगा, छपरा एसपी कार्यालय), मां और भाई मिलकर बार-बार स्विफ्ट डिज़ायर कार की मांग करने लगे. परिजनों का आरोप है कि गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर श्रेया को लगातार प्रताड़ित किया जाता था. 10 सितंबर की रात साजिश के तहत हत्या की और बाद में शव को पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. घटना के बाद घर को बाहर से ताला लगाकर दोनों फरार हो गए. 10 तारीख की रात ही मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ताला तोड़कर शव बरामद किया और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद मृतका के परिवारजन बेंगलुरु पहुंचे और पुलिस को दहेज लेनदेन से जुड़े वीडियो और सबूत दिखाए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पति संजीव झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. श्रेया की मौत की खबर से उसके मायके में कोहराम मच गया. पिता अरुण पाठक और मां बदहवास हालत में हैं. परिजनों का कहना है कि एक स्विफ्ट डिज़ायर कार के लिए उनकी इकलौती बेटी को दहेज की बलि चढ़ा दिया गया. रविवार को एयर एंबुलेंस से श्रेया का शव पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां से एंबुलेंस द्वारा बेगूसराय के उलाव गांव लाया जा रहा है. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel