नावकोठी. अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया.इसमें दो भूमि विवाद का नया मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया है तथा एक भी पुराने मामले का निष्पादन नहीं किया गया. छतौना के रंजीत पंडित व राम नंदन सिंह तथा डफरपुर पंचायत के वृंदावन के अमरेश कुमार तथा राजा रामेश्वर सिंह रैयती भूमि विवाद मामले को सुनवाई के लिए दर्ज किया गया. जनता दरबार में कुल 10 मामले लंबित है.छतौना के रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी, रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो व राजकुमार पोद्दार,शेखपुरा के सुखो ता़ती व मनोज पासवान, रजाकपुर के अमीर महतो व अमीन महतो,पहसारा के रमेश सहनी व राम उदय सहनी आदि मामले की सुनवाई कर अगली तारीख मुकर्रर की गयी. मौके पर जूनियर सब इंस्पेक्टर युगल किशोर मंडल,अंचल कर्मी गोपाल कुमार,अमरजीत कुमार व फरियादी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

