बेगूसराय. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बेगूसराय कार्यालय की ओर से विगत बिहार दिवस 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया गया. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने गांधी स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय में बिहार दिवस 2025 के अवसर पर लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाले दल-सुलोचना समाजिक संस्थान बेगूसराय के कलाकारों में नृत्य कोरियोग्राफर कुंदन कुमार समेत मालति नंदन, गंगाधर, चंदन आदि उनकी टीम को सम्मानित किया. वहीं बिहार दिवस 2025 के मौके पर गांधी स्टेडियम बेगूसराय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से लगाये गये स्टॉल मे चित्रकला, मूर्तिकला एवं हस्तकला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में यथा नीलू सिन्हा, मोनी कुमारी, कृतिका कुमारी, अंशु ठाकुर, रानी गुप्ता, अर्णव चौहान, राजलक्ष्मी, किशन कुमार, राजन पंडित कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बेगूसराय जिले के कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बेगूसराय द्वारा स्थानीय कला एवं कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिये प्रयासरत है. तथा विभाग द्वारा कलाकारो के प्रतिभा की पहचान कर उसे तराशने का कार्य करने के साथ उन्हें उचित अवसर एवं मंच प्रदान कर उत्साहवर्धन का कार्य कर रही है. 49 विद्यालयों के 9601 बच्चों को मिला किताब गढ़पुरा. प्रखंड के कुल 49 विद्यालयों में नामांकित 16 हजार से अधिक छात्र छात्राओं में 9601 विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने बीआरसी को किताब उपलब्ध करा दिया है. बीइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंड में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय मिलाकर कुल 49 विद्यालय है. इसमें प्राथमिक एवं एनपीएस की संख्या 21 है जबकि मध्य विद्यालय की संख्या 28 है. बाइओ ने बताया कि तृतीय वर्ग को छोड़कर वर्ग अष्टम तक के सभी वर्गो का किताब संबंधित विद्यालय के एचएम को उपलब्ध करबा दिया गया है. बताते चलें कि इस बार अगला सत्र शुरू होते ही छात्र छात्राओं के बीच किताब उपलब्ध कराये जाने से बच्चों में खुशी व्याप्त है. अब इसके कारण समय से कोर्स पूरा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है