29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ईद मिलन समारोह में सौहार्द और भाईचारे का संदेश, विभिन्न दलों के नेताओं ने दी शुभकामनाएं

समारोह को संबोधित करते हुए राजद जिला बेगूसराय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मकबूल आलम ने कहा कि ईद का पर्व प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तेघड़ा. ईद उल फित्र के अवसर पर सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज बेगूसराय राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मकबूलआलम के पैतृक आवास हसनपुर, वार्ड संख्या 02, तेघरा नगर परिषद में ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के कई प्रमुख नेता, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और एक-दूसरे को ईद की हार्दिक बधाइया दी. इस समारोह में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, विधायक तेघड़ा रामरतन सिंह, भाजपा नेता पूर्व डीएसपी सुनील सिंह, भाजपा नेत्री शालिनी देवी, राजद जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, कांग्रेसी नेत्री रुचि सिंह, कांग्रेस नेता सरोज पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष (बछवाड़ा) सुनील यादव, राजद नेता महावीर यादव, सीपीआइ नेता अशोक सिंह, जदयू नेता देव कुमार, मास्टर शमशेर मोहम्मद इम्तियाज, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, महबूब आलम उर्फ कारी, अंज़रुल अमीन उर्फ बच्चू और बेगूसराय नगर राजद अल्पसंख्यक अध्यक्ष अलकमा सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए राजद जिला बेगूसराय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मकबूल आलम ने कहा कि ईद का पर्व प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने सभी समुदायों से मिलजुलकर समाज के विकास में योगदान देने की अपील की. वहीं विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि त्योहार हमें एकजुटता का पाठ पढ़ाते हैं और समाज में शांति और सद्भाव बनाये रखने की प्रेरणा देते हैं. कांग्रेस नेत्री रुचि सिंह ने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाती है. सीपीआइ नेता अशोक सिंह और जदयू नेता देव कुमार ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि ईद सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और सहयोग का संदेश देने वाला उत्सव है. ईद मिलन समारोह के दौरान उपस्थित सभी नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी और इस शुभ अवसर पर समाज में शांति, प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया. इस दौरान लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. पारंपरिक सेवइयों का आनंद लिया गया और आपसी मेल-मिलाप का खुशनुमा माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी भारी भागीदारी रही. बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन का हिस्सा बने और इसे एक सफल एवं यादगार आयोजन बताया. उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकजुटता और परस्पर प्रेम को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं. ईद मिलन समारोह में उपस्थित सभी नेताओं ने इस प्रकार के आयोजनों को आगे भी जारी रखने पर बल दिया. समारोह में मौजूद लोगों ने आपसी भाईचारे और प्रेम के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस सफल आयोजन के लिए राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, बेगूसराय नगर राजद अल्पसंख्यक अध्यक्ष अलकमा और उनके सहयोगियों को उपस्थित नेताओं और जनता ने बधाई दी. समारोह सद्भाव और सौहार्द का संदेश लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel