बेगूसराय. शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति कार्यालय स्थित सुखदेव सभागार, सर्वोदय नगर में क्रांतिकारी खुदीराम बोस का 117वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी सेनानी अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि बंगाल के मेदिनीपुर ग्राम के 18 वर्षीय क्रांतिकारी खुदीराम बोस ने सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, मंगल पांडे और करीम खान के साथ मिलकर अंग्रेजों को भारत से भगाने की शपथ ली थी. अंग्रेज अधिकारी पर बम फेंकने के मामले में मुजफ्फरपुर में उन्हें फांसी की सजा सुनायी गयी और इसी दिन फांसी दी गयी. महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने कहा कि आज के युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आतंकवाद, देशद्रोह और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए. इस अवसर पर जेपी सेनानी जिला अध्यक्ष राजेंद्र महतो अधिवक्ता, रविशंकर पोद्दार गांधी, वेद प्रकाश, अनिकेत कुमार पाठक, आंचल कुमारी समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

