बेगूसराय. हिंदी दिवस के अवसर पर उड़ान इंटरनेशनल स्कूल, केशावे में हिंदी भाषा एवं साहित्य का भव्य उत्सव बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुमन सौरभ, प्राचार्य शिमोंता राय, उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार पांडे, हिंदी विभागाध्यक्षा सह उप-प्रधानाचार्या गार्गी चौधरी, संस्कृत विभागाध्यक्ष हीरा राय उपस्थित रहे. दीप प्रज्वलन के उपरांत बच्चों ने हिंदी भाषण, कविता-पाठ, निबंध प्रतियोगिता, ड्राइंग-पेंटिंग एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. विशेष आकर्षण कक्षा छठी की छात्रा कृष्णा राज का हिंदी भाषा देश की भाषा गीत पर प्रस्तुत मनोहारी नृत्य रहा. जिसने सभी उपस्थितजनों के मन को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर निदेशक सुमन सौरभ ने कहा हिंदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इसे सम्मान और व्यवहार में अपनाना हम सबका कर्तव्य है. प्राचार्य शिमोंता राय ने छात्रों से आह्वान किया कि हिंदी को विज्ञान, तकनीक और व्यवसाय की भाषा बनाना हमारी नई पीढ़ी का लक्ष्य होना चाहिए. उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार पांडे ने कहा हिंदी दिवस केवल उत्सव नहीं आत्ममंथन का अवसर है. गार्गी चौधरी ने कहा हिंदी हमारी पहचान है, इसे अपनाकर हम आत्मगौरव का अनुभव कर सकते हैं. संस्कृत विभागाध्यक्ष हीरा राय ने कहा हिंदी और संस्कृत दोनों भारत की आत्मा है. इनका संरक्षण हम सबका दायित्व है. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को हिंदी व्याकरण की पुस्तकें, उपन्यास कलम और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

