15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले मैच में तिरहुत ने सारण व दूसरे में भागलपुर की टीम ने पटना प्रमंडल को हराया

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल-14 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन आज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में जिला खेल पदाधिकारी,बेगूसराय श्याम साहनी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर आज के मैच की शुरुआत की.

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल-14 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन आज गांधी स्टेडियम बेगूसराय में जिला खेल पदाधिकारी,बेगूसराय श्याम साहनी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर आज के मैच की शुरुआत की. इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों के बीच ऊर्जा का संचार होता है. खेल में कोई जाति-धर्म नहीं होता है. खिलाड़ी खेल भावना एवं अनुशासन से विजय प्राप्ति के लिए खेलते हैं. हर युवाओं को खेल से जुड़कर जीना चाहिए. पहला मैच तिरहुत और सारण के बीच खेला गया. जिसमे तिरहुत की टीम ने सारण को 5-0 से हराया. तिरहुत की ओर से चार गोल जर्सी नंबर-18 आदर्श कुमार पाण्डेय ने किया और एक गोल जर्सी नंबर- 47 समीर ने किया. दूसरा मैच भागलपुर बनाम पटना प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमे भागलपुर की टीम ने पटना प्रमंडल को 1-0 से हराया. भागलपुर की ओर से एक मात्र गोल जर्सी नंबर-01 गोविन्द कुमार ने किया. तीसरा मैच तिरहुत बनाम पूर्णिया प्रमंडल के बीच खेला गया जो बराबरी पर रहा I दोनों ही टीमों ने एक भी गोल नहीं किया. चौथा मैच कोशी बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमे कोशी की टीम ने दरभंगा प्रमंडल को 1-0 से हराया. कोशी की ओर से पहला गोल बलबीर ने किया. पांचवा मैच सारण एवं पूर्णिया प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमे सारण की टीम ने पूर्णिया को 3-0 से हराया. सारण की ओर से पहला एवं दूसरा गोल जर्सी नंबर-18 आदर्श कुमार पाण्डेय ने किया और एक गोल जर्सी नंबर- 65 आकिब अंसारी ने किया. छठा मैच मुंगेर एवं दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमे मुंगेर की टीम ने दरभंगा प्रमंडल को 3-0 से हराया. मुंगेर प्रमंडल की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर-9 दीपक, दूसरा गोल जर्सी नंबर-81 मोहम्मद साज़ शाहनवाज़ एवं तीसरा गोल जर्सी नंबर-10 मोहम्मद फैज़ ने किया. सातवां और अंतिम मैच पटना एवं तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया. जिसमे पटना की टीम ने तिरहुत प्रमंडल को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हराया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन,का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस अवसर पर जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरबिन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, रितेश, अमन,रौशन, दीपक कुमार दीप, चंदन, रामपुनित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel