बेगूसराय. लाखो थाना क्षेत्र के शाहपुर लोदीपुर बहियार में शुक्रवार को करीब एक बजे अचानक लगी आग से 13 किसानों के कुल 15 एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई. घटना की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गई. वहीं ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पछिया हवा की लहर के कारण आग की लपट गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया. बाद में पहुचे अग्निशमन दस्ता आग को बुझाया. किसान अरुण सिंह, राजीव कुमार सिंह, ब्रजेश सिंह,चंदन सिंह, नीरज कुमार,कारेलाल सिंह,नर्वाला खातून,अमित कुमार,प्रिंस कुमार,नागेंद्र सिंह,श्याम सिंह, मो मुर्शिद,और मुरस्त खातून का गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. इस बाबत किसानों ने लाखो थाना में आवेदन दिया है.
लाखो थाना क्षेत्र के शाहपुर लोदीपुर बहियार में हुई घटना
इधर जिन किसानों के खेतों में गेहूं की फसल जलकर राख हुई है. उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने विलाप करते हुए कहा कि पूरे वर्ष की मुंह की रोटी अग्निदेवता दे छिन ली है. वहीं अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से इसकी जानकारी ली. विधायक ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ित किसानों को हर संभव सहायता के लिए प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

