बेगूसराय.
विधायक कुंदन कुमार ने बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं को सदन में उठाया. उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पुल और सड़क निर्माण से जुड़े क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया. विधायक ने बेगूसराय प्रखंड के खम्हार, वनद्वार एवं रजौड़ा, बरौनी प्रखंड के नींगा पंचायत और वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत में उप-स्वास्थ्य केंद्रों की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जवाब देते हुए बताया कि इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थापना की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है एवं निविदा प्रक्रियाधीन है. तत्पश्चात निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा. वहीं वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि उपलब्ध होने के पश्चात आगे की प्रक्रिया की जायेगी. विधायक ने वार्ड नं 39 विष्णुपुर लाल बाजार से काली स्थान चौक तक मुख्य मार्ग पर नाले के निर्माण की मांग उठाई गई. जिस पर सरकार द्वारा जवाब दिया गया कि यह कार्य मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत प्रस्तावित है और प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है. वार्ड 28 लोहियानगर रेलवे ढाला से मधुर मिष्ठान होते हुए प्रो. पुरुषोत्तम बाबू के घर से आइटीआइ रोड तक पीसीसी ढलाई कार्य एवं वार्ड 23 सुभाष चौक से दीपशिखा सिनेमा चौक होते हुए गाछी टोला चौक तक नाले और सड़क के पुनर्निर्माण कार्य की मांग की गयी. जिसमें सरकार द्वारा जवाब दिया गया कि जिला पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर के माध्यम से प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. वीरपुर में पुल निर्माण के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में गोपालपुर आरडबल्यूडी रोड और वीरपुर पीडब्ल्यूडी रोड मखवा के बीच पुल के निर्माण के लिए आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र स्वीकृति और निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की. विधायक ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू करने मांग की. श्री कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बिहार के स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेे ताकि राज्य के युवाओं को अधिक अवसर मिल सके. विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़क और पुल निर्माण तथा युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. मैं बेगूसराय के हर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है