17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

साहेबपुरकमाल. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शुक्रवार को मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी. प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शारदीय नवरात्र पूजा का समापन हो गया. विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक पूजा पाठ के बाद शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के बाद मंदिर में सन्नाटा पसर गया. विसर्जन यात्रा के दौरान मां दुर्गा का अंतिम दर्शन के लिए जगह जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. दुर्गा पूजा के अवसर पर कुरहा,पंचवीर, छर्रापट्टी, मल्हीपुर एवं अन्य जगहों पर भव्य और मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं मेला के दौरान वर्षा हो जाने के कारण कुश्ती एवं अन्य कार्यक्रम प्रभावित हुआ फिर भी खराब मौसम पर आस्था भारी रहा और भारी संख्या में श्रद्धालु घर से निकलकर मंदिर में माता का दर्शन कर पूजा अर्चना किया और मेला का आनंद लिया. कुरहा में झूला, मीना बाजार, मंदिर में बना केदारनाथ थीम पर आधारित भव्य पंडाल और आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था मेला में आकर्षण का केंद्र बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel