डंडारी. थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा का पर्व इस वर्ष भी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पूरे आयोजन के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी सतर्कता बरती. पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल के साथ-साथ यातायात पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. खासकर मेले में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई. पुलिस वल के जवान तत्परतापूर्वक सड़कों सहित मेले क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. अधिकारी स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करते रहे. इस अवसर पर बीडीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार, एसआई जगमोहन राम, शंकर कुमार सिंह, मो. फिरोज खां, मुन्ना कुमार, विष्णुदेव तांती, एएसआई अभ्यानंद सिंह, मुनीव भगत, सैफ वल के जवान अभिमन्यु राम, सतेन्द्र प्रसाद सिंह, धनानंद सिंह, गृह रक्षक जितेन्द्र कुमार, डाटा ओपरेटर शुभम कुमार आदि काफी मुस्तैद देखे गे. इस पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न होने पर आमजन ने भी पुलिस प्रशासन की इस तत्परता की सराहना की. वहीं बीडीओ राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार आदि ने भी प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न कराने में पुलिस अधिकारियों, पुलिस वल के जवानों, जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति के सदस्यों, सुरक्षा में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों सहित समस्त प्रखंड वासियों के प्रति अपना आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

