बेगूसराय. जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और अपराधियों के बढ़ते मनोबल को लेकर पूर्व विधायक अमिता भूषण ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में जिले में लगातार बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. एक सप्ताह में दो बड़ी हत्याओं से जिले में दहशत का माहौल है. हर्रख निवासी राजद नेता के भतीजे पीयूष और भोला महतों की नृशंस हत्या के बाद लोगों में गुस्सा है, लेकिन प्रशासन केवल खानापूर्ति कर रहा है. भूषण ने कहा कि सरकार बीमार है और प्रशासन सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त है. ऐसे में अपराधियों के हौंसले बढ़ना स्वाभाविक है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो बेगूसराय की जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी. पूर्व विधायक ने मृतक परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इसके अलावा उन्होंने मोहनपुर, खम्हार सहित कई पंचायतों का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनीं. भ्रमण के दौरान उन्होंने आदर्श नगर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता सुनीत, गाड़ा निवासी नवीन कुमार के पिता, बीरपुर निवासी राहुल कुमार की माता एवं जिनेदपुर मुखिया सरोज सिंह की माता के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की. इस मौके पर अभिषेक उज्ज्वल, विजय सिंह, कन्हैया सिंह, चंदन कुमार, बोकु सिंह, पप्पू सिंह, नेपो सिंह, अंजनी सिंह, मुकेश सिंह, श्रीकांत राय, हरेराम राय, रामानन्द सिंह, चुनचुन राय, जयप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र महतो, अभय कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू, नीरज कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

