बेगूसराय. स्थानांतरित एवं नवपदस्थापित शिक्षकों एवं प्रधान शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट बेगूसराय जिला कमेटी ने ने कैंप लगाया. स्थानीय स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में आयोजित कैंप में जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों शिक्षक अपने समस्याओं के साथ उपस्थित रहे. संगठन शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय से मिलेगा और समस्याओं के शीघ्र निदान की मांग रखेगा. शिक्षक कैंप का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र कार्यकारी जिला अध्यक्ष नीतेश रंजन कार्यकारी महासचिव अभिषेक रंजन कर रहे थे. शिक्षक समस्याओं पर कैंप आयोजन की सूचना देते हुए उन्होनें बताया कि विशिष्ट शिक्षकों एवं स्थानान्तरित एवं नवपदस्थापित शिक्षकों व प्रधानशिक्षकों के एचआरएमएस, एनपीएस, वेतन भुगतान समेत विभिन्न मसलों पर विभागीय रफ्तार धीमी है. जिस कारण शिक्षकों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिला मिडिया प्रभारी रौशन यादव ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अब तक राज्य स्तर से विभागीय निदेश का बाट जोह रहा है. एलपीसी इन और आउट को लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति है. बहुत शिक्षकों का जुलाई माह का फुल पेमेंट हो जाने के कारण उनसे राशि रिकवर करने की प्रक्रिया धीमी है. बीआरसी स्तर पर एक माह से भी अधिक समय से शिक्षकों का आवेदन पड़ा हुआ है. गोपगुट शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय से मिलकर संबंधित शिक्षक समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने की अपील करेगा. कैंप में रवि कुमार, अभिनंदन कुमार, रौशन यादव धरमांशु झा , चंदन शर्मा, शंभू कुमार, रंजीत बसु,दीपक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

