चेरियाबरियारपुर. रविवार को थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर गांव के भरकाहा चौक के निकट सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं हादसे की खबर से एक युवक के दादी की अचानक मौत हो गई. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर पुलिस स्थल पर पहुंच दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरियाबरियारपुर पहुंचा दिया. साथ ही बाइक को जब्त कर थाना पर ले गए. दोनों युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जहां पर दोनों युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. जानकारी अनुसार उक्त हादसे में विक्रमपुर पंचायत के कोरजाना गांव निवासी विदन राम के 21 वर्षीय पुत्र ललित राम एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गांव निवासी नाथो राम के 22 वर्षीय पुत्र शंभू राम जख्मी हुए हैं. जानकारी अनुसार आज सोमवार को ललित राम की शादी होने की तिथि निर्धारित है. वहीं इस हादसे की खबर सूनते ही ललित की दादी को ह्रदयाघात लगा तथा उनकी मौत हो गई है. जिससे कोरजाना गांव के राम टोला में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है