बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ योजना आदि के लाभ से जो भी योग्य लाभुक वंचित हैं वैसे लाभुकों के लिए के लिए बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में शिविर के माध्यम से सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है. बछवाड़ा प्रखंड के 18 पंचायत के लाभुकों को पंचायत भवन अथवा पंचायत सरकार भवन में शिविर लगाया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास योजना, लोहिया स्वच्छता योजना आदि सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित योग लाभुकों के लिए 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाना है. 25 नवंबर को प्रथम पाली 10:30 बजे से 1:00 बजे तक गोधना पंचायत वहीं द्वितीय पाली में 1: 30 बजे से 4:30 बजे तक रानी तीन पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है. 26 नवंबर को प्रथम पाली में रानी दो पंचायत एवं द्वितीय पाली में दादूपुर पंचायत में शिविर का आयोजन होगा. वही 27 नवंबर को प्रथम पाली में गोविंदपुर तीन पंचायत एवं द्वितीय पाली में फतेहा पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया है. 28 नवंबर को चिरंजीवीपुर पंचायत एवं रसीदपुर पंचायत सिविल लगाया जाएगा. 29 नवंबर को प्रथम पाली में अरवा पंचायत द्वितीय पाली में भिखमचक पंचायत में शिविर लगेगा. वहीं 1 दिसंबर को प्रथम पाली में बछवाड़ा पंचायत एवं द्वितीय पाली में रानी एक पंचायत, 2 दिसंबर को प्रथम पाली में रुदौली एवं द्वितीय पाली में कादराबाद, 3 दिसंबर को प्रथम पाली में चमथा एक एवं द्वितीय पाली में चमथा दो पंचायत तथा 4 दिसंबर को चमथा 3 पंचायत प्रथम पाली में एवं द्वितीय पाली में विशनपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर के दौरान सम्बंधित पंचायत के पंचायत सचिव,राजस्व कर्मचारी,स्वच्छता प्रवेक्षक,कार्यपालक सहायक,विकास मित्र, आवास सहायक,पंचायत रोजगार सेवक आदि मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

