17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मटिहानी के सिंहपुर में गंगा के कटाव से एक बार फिर लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के बलहपुर पंचायत एक सिंहपुर में गंगा कटाव ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

मटिहानी. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के बलहपुर पंचायत एक सिंहपुर में गंगा कटाव ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बढ़ते जलस्तर से दर्जनों घर गंगा नदी में विलीन होने की स्थिति में है. गंगा किनारे लगातार हो रहे गंगा कटाव से ग्रामीणों में दहशत है. लोग हर दिन अपने घरों और खेतों के नदी में समा जाने का डर बना हुआ हैं. स्थानीय ग्रामीण गंगाराम सिंह, देवनारायण सिंह, रामशंकर सिंह ,रामसेवक सिंह, मुन्ना सिंह, शिवकुमार सिंह, रविंद्र सिंह ,चंदन कुमार सिंह, रामानुज सिंह ,नवीन सिंह, दिनेश सिंह ,सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मेरा कई बीघा खेत कट रहा है. अब घर भी कटने के कगार पर है. लेकिन अभी तक इस गंगा कटाव को देखने विभाग के कोई सरकारी पदाधिकारी अभी तक नहीं आए हैं और न ही यहां के स्थानीय विधायक राजकुमार सिंह भी देखने तक भी नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा जमीन और हम लोगों का घर अब गंगा के गोद में समा रहा है. ग्रामीणों का कहना कि यदि जल्द इसका कोई निदान नहीं निकाला गया तो बलहपुर- 1 पंचायत का वार्ड 2 का दर्जनों परिवार घर से बेघर हो जायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि डर के साए में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को बसने के लिए जमीन नहीं है. हम लोगों का घर गंगा में बिलिन होने जा रहा है.आखिर हम लोग कहां रहेंगे. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. रात में सोए रहते हैं लेकिन डर का भय बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel