11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन करोड़ के सोना लूटकांड मामले में चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 मनोज कुमार पंचम ने सोना लूट मामले की सुनवाई करते हुए 4 आरोपित को सोना लूट एवं हत्या में दोषी घोषित किया.

बेगूसराय. जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 मनोज कुमार पंचम ने सोना लूट मामले की सुनवाई करते हुए 4 आरोपित को सोना लूट एवं हत्या में दोषी घोषित किया. सजा की बिंदु पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने नगर थाना के सर्वोदय नगर निवासी आकाश कुमार, नगर थाना के गाछी टोला निवासी कंचन पासवान ,मुफस्सिल थाना के शिवम कुमार, नगर थाना के मीरगंज निवासी राजेश कुमार को भारतीय दंड विधान की धारा 302/34 में दोषी पाकर आजीवन कारावास एवं 25000 अर्थ दंड की सजा सुनायी. भारतीय दंड विधान की धारा 307 34 में 7 साल कारावास एवं 20000 अर्थदण्ड की सजा सुनाई. इस सजा के अलावा आरोपित आकाश कुमार और शिवम कुमार को भारतीय दंड विधान की धारा 392/ 34 में 7 साल 20000 अर्थदण्ड, धारा 394 /34 में 7 साल कारावास एवं 20000 अर्थदण्ड,धारा 397/34 में 7 साल, धारा 441/ 34 में 3 साल 20000 अर्थदंड एवं आर्म्स एक्ट की धारा 27 में 5 साल कारावास एवं 5000 अर्थदंड की सजा सुनाई. भारतीय दंड विधान की धारा 120(बी) में आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक गोपाल साहू ने कुल 10 गवाहों की गवाही कराई. आरोपित पर आरोप है कि 12 नवंबर 2019 को सुबह लगभग 7:00 बजे रतनपुर थाना के मुंगेरीगंज निवासी सूचक संतोष कुमार काठगोदाम बाध एक्सप्रेस ट्रेन से अपने साथी प्रिंस सोनी स्टाफ अभय कुमार के साथ हावड़ा से सोना के आभूषण खरीद कर ट्रेन से बरौनी रेलवे स्टेशन पर उतरे. वहां से डेरा जाने के लिए अपने क्रेटा गाड़ी से बेगूसराय की ओर निकले. जब ये लोग राजबाड़ा ढाला और ठकुरीचक चौक के बीच पहुंचे तभी काला रंग के पल्सर गाड़ी पर दो व्यक्ति ने ओवरटेक करके गाड़ी रोकने का इशारा किया और अपराधी ने चालक दीपक कुमार को वहीं गोली मारकर हत्या कर दी और अपराधी ने प्रिंस सोनी पर गोली चलायी, जो पंजरा में लगी. अपराधी ने गाड़ी के डिक्की में रखा तीन बैग जिसमें एक बैग में ढाई किलो सोने का जेवरात कीमत 77 लाख दूसरी बेग में लगभग 2 किलो 600 ग्राम सोने का जेवरात कीमत 89 लाख रुपया और तीसरे बेग में भी रखे आभूषण को लूट लिया. तीनों बैग के सोने की कुल कीमत लगभग 3 करोड़ सोने के जेवरात को लूटकर अपराधी वहां से भाग गये. आपको बता दें कि जहां सूचक ने लगभग 6 किलो सोना लूट की थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में अपराधियों के पास से लगभग 14 किलो सोना बरामद किया था. ऐसे पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना की प्राथमिकी सूचक ने बरौनी (गड़हारा) थाना कांड संख्या 493/ 2019 के तहत दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने बहुत ही धर्य और टेक्निकल ढंग से इस मामले का अनुसंधान शुरू किया क्योंकि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने सर्वप्रथम के बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया ताकि सूचक द्वारा दर्ज कराए गए मामले की सत्यता को जाना जा सके. पुलिस ने बरौनी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में देखा कि सूचक अपने साथी के साथ तीन बैग लेकर ट्रेन से नीचे उतरे थे और बैग लेकर प्लेटफार्म पर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपित तक पहुंचने के लिए बरौनी जंक्शन से लेकर नगर थाना के गाछी टोला तक लगभग 14 जगह के सीसीटीवी फुटेज को देखा और सूचक द्वारा बताए गए हुलिया पहनावे रंग रूप के अपराधी को खोजने में दिन-रात एक कर दिया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कई संदिग्धों को भी पकड़ा और पूछताछ किया और जिसमे एक अपराधी के रुप में नगर थाना के गाछी टोला निवासी कंचन पासवान की पहचान हुई. पुलिस ने कंचन पासवान को गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू किया लेकिन तब तक कंचन पासवान बेगूसराय जिले के सीजेएम न्यायालय में एक अन्य मामले में आत्मसमर्पण करके जेल में जा चुका था. पुलिस ने कंचन पासवान को रिमांड पर लेने की तैयारी करने लगी. इसी बीच कुछ संदिग्ध के द्वारा राजेश कुमार का नाम बताया. उसके बाद पुलिस ने राजेश कुमार को गिरफ्तार किया और राजेश कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस लूट और हत्या में कंचन पासवान शिवम कुमार आकाश कुमार को शामिल होने की बात बताया राजेश कुमार के बयान पर ही शिवम को गिरफ्तार किया गया. शिवम के बयान पर जमीन में गाड़कर रखा 3 किलो सोना बरामद किया गया 28 नवंबर 2019 को पुलिस ने कंचन पासवान को पुलिस रिमांड पर लिया और कंचन पासवान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में आकाश कुमार के बारे में बताया और बोला सोना उसी के पास है. पुलिस ने छापेमारी करके 11 किलो 411 ग्राम सोना राजीव महतो के ग्राउंड फ्लोर से बरामद किया. शिवम कुमार के बयान पर टमाटर खेत में गार कर रखा एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा गोली आकाश कुमार के बयान पर एक देसी कट्टा और 9 जिंदा गोली बरामद की गई. इस तरह पुलिस ने इस सोना लूट और हत्या के मामले का उद्वेदन कर लिया। जहां प्राथमिकी लगभग 6 किलो सोने की दर्ज कराई गई थी वहीं पुलिस ने लगभग 14 किलो सोना बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel