22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा सभी सांगठनिक मंडलों, बूथों व विधान सभा क्षेत्रों में धूमधाम से मनायेगी स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय के जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय के जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गयी. भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं कहा कि छह अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला भाजपा कार्यालय को भव्य रूप से सजाया जायेगा. पार्टी की चिरंजीवी यात्रा के प्रदर्शनी लगायी जायेगी और मिठाई बांटे जायेंगे. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर भारतीय जनता पार्टी का झंडा अपने घरों पर फहरायेंगे. पूरे बेगूसराय में सभी सांगठनिक मंडलों,बूथों एवं विधानसभाओं में पार्टी की स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जायेगा. इस बैठक में प्रदेश की ओर से बैठक लेने के लिए आए हुए विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता ने कहा कि 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर पार्टी की स्थापना दिवस मनाया जायेगा. 8 और 9 अप्रैल को पार्टी बिहार के 243 विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करेगी. बेगूसराय में भी सभी सातों विधानसभाओं में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. छह अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर भी सभी कार्यकर्ता पूरे जोश से पार्टी की स्थापना दिवस में शामिल होंगे. छह अप्रैल को स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर सभी भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय कार्यकर्ता पोस्ट भी करेंगे. बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि 10,11 और 12 अप्रैल को गांव,बस्ती और मोहल्ला चलो अभियान के तहत मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता गांव मोहल्ला चलो अभियान में शामिल होंगे. प्रत्येक दिन कम से कम 8 घंटे का कार्यक्रम में सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने किया एवं संचालन जिला महामंत्री राकेश पांडे ने किया. इस मौके पर लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पू, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, राकेश कुमार मुन्ना, सुनील कुमार मुन्ना, पुष्पा राम, बेबी रज्जक, जिला महामंत्री रामप्रवेश सहनी, कुंदन भारती, राकेश पांडेय, जिला मंत्री शिल्पी चौरसिया, पुष्पा चौधरी, आलोक कुमार बंटी, मुकेश रॉय, राजेश गुड्डु, सुमन चौधरी एवं सभी 42 मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel