17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी में नवचेतना मंच का मनाया गया स्थापना दिवस

बखरी की अग्रणी सामाजिक संस्था नवचेतना मंच का 41 वां स्थापना दिवस सोमवार कि देर संध्या नगर परिषद स्थित राजेश गुप्ता के आवास परिसर मे भव्य समारोह के साथ मनाया गया.

बखरी (नगर). बखरी की अग्रणी सामाजिक संस्था नवचेतना मंच का 41 वां स्थापना दिवस सोमवार कि देर संध्या नगर परिषद स्थित राजेश गुप्ता के आवास परिसर मे भव्य समारोह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत विधि से दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर की गई. मंच के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया. मंच के अध्यक्ष बब्लू ठाकुर ने कहा कि नवचेतना मंच ने चार दशक से अधिक समय से समाजसेवा, सांस्कृतिक उत्थान और जनजागरण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है. मंच की पहचान आज सामाजिक एकजुटता की प्रतीक बन चुकी है. वहीं संस्था के सचिव राजेश राज ने बताया कि मंच की स्थापना समाज में भाईचारा, सेवा और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई थी. आज मंच के कार्यों का विस्तार सिर्फ बखरी तक सीमित नहीं, बल्कि आसपास के कई क्षेत्रों में हो चुका है. उन्होंने कहा कि मंच आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में और बड़े स्तर पर अभियान चलाएगा. कार्यक्रम के दौरान संस्था के अब तक के 41 वर्षों की उपलब्धियों को याद किया गया और कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया. समारोह में मंच के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिससे माहौल उत्सवमय बना रहा. मौके पर राजकिशोर, मनोज चौधरी ,राजेश गुप्ता ,राजीव कुन्नू ,मनोज राय, हीरा सहनी ,आदित्य कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel