32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बेगूसराय में ट्रक से 20 लाख की विदेशी शराब बरामद, माफिया के बड़े खेल का ड्राइवर ने किया खुलासा

Bihar News: बेगूसराय में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है. मंझौल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 20 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की है. ट्रक से शराब की बड़ी खेप मिलने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बेगूसराय जिले की मंझौल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सिउरी गांव के पास SH-55 पर की गई, जहां एक डीसीएम ट्रक में भारी मात्रा में शराब लदी थी.

जानकारी के अनुसार, मंझौल थाना क्षेत्र में सिउरी पुल के पास शराब की बड़ी खेप गुजरने की सूचना मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंझौल डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और पश्चिम बंगाल नंबर की एक ट्रक को बेगूसराय की ओर आते समय घेराबंदी कर रोका.

230 कार्टून शराब किया गया बरामद

तलाशी में ट्रक से 180 एमएल की विदेशी शराब के 230 कार्टून बरामद किए गए. प्रत्येक कार्टून में 48 बोतलें थीं, जिसकी कुल मात्रा 2001 लीटर है. पुलिस ने ट्रक को मंझौल थाना लाकर पूरी खेप की गिनती कराई. जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये आंका गया है.

पुलिस ने मौके से ड्राइवर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक फूल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है, जो मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर बहनगरी गांव का निवासी है. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह शराब मंझौल क्षेत्र में डिलीवरी के लिए लाई जा रही थी, जहां इसे खुदरा रूप में बेचा जाना था.

शराब तस्करी के नेटवर्क का लिंक जुटा रही पुलिस

फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर इस शराब तस्करी के नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जानकारी जुटा रही है. पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय शराब तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा और तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: एशिया के सबसे पुराने रेल कारखाने का होगा कायाकल्प, 17 साल बाद पहुंचा कोई रेल मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel