13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : अगलगी में पांच घर जलकर राख, छह लाख की क्षति का अनुमान

Begusarai News : बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मल्हीपुर बिंद टोली गांव में शनिवार को अचानक आग लग गयी.

बीहट. बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मल्हीपुर बिंद टोली गांव में शनिवार को अचानक आग लग गयी.ग्रामीण और परिवार के लोग जबतक कुछ समझते और आग बुझाने का कोई प्रयास करते,तबतक फूस के पांच घरआग की तेज लपटों में जल कर राख की ढेर में तब्दील हो गये.इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना में मल्हीपुर बिंद टोली वार्ड-11 निवासी रघु निषाद, पंकज निषाद, विकास निषाद, सकलदेव निषाद, माचो निषाद के घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इसमें पलंग, चौकी, तीन साइकिल, दस बोरा मटर, पांच बोरा मसूर, 8 बोरा खेसारी, बत्तीस बोरा गेहूं, रैंचा सहित कुछ जेवर और नकद बीस हजार जलने की बात पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा बतायी जा रही है.

बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मल्हीपुर बिंद टोली गांव में हुई घटना

आग कैसे लगी इस पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया गया कि घर के लोग खेत गये हुए थे.वहीं आग लगने की सूचना मिली तो दौड़े आये.आग लगने की सूचना पर बरौनी और एनटीपीसी के अग्निशमन विभाग का तीन दमकल घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझायी.लोगों ने कहा बांकी घर इससे कुछ अलग हटकर थे नहीं तो हवा की तेजी से कई और घर आग की चपेट में आ जाते.मामले की जानकारी मिलते ही चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी दलबल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.बरौनी अंचल कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार भी पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली. तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह भी अग्नि पीड़ितों से मिले और सीओ से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.वहीं पीड़ितो के ग्रामीण व समाजसेवी आनंद कुमार उर्फ वकील साहेब द्वारा तत्काल साड़ी,बर्तन,चुड़ा,गुड़ सहित अन्य राहत सामग्री देकर मदद का हाथ आगे बढ़ाया.मौके पर पंसस सीताराम महतो,पुलिन्दर निषाद,रौदी कुमार,वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, नरेश निषाद सहित रविश कुमार,राजेन्द्र निषाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel