भगवानपुर. बीते दिसंबर में मेहदौली स्कूल के पास एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुए छिनतई मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए तेघड़ा एसडीपीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत तीन वांछित अभियुक्तों की सूचना मिलने पर चकिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी की. तीनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी और उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से तीन कट्टे और दो कारतूस बरामद किये गये. इसके अलावा अन्य चार साथियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. लूट में इस्तेमाल एक बाइक, फाइनेंस कंपनी के कर्मी का आइडी कार्ड और 1560 रुपये की लूट की राशि बरामद की गयी. पुलिस अभिरक्षा में शामिल अभियुक्तों में भर्डीहा निवासी साजन कुमार उर्फ गोलू, बगरस निवासी राजा कुमार, मनचन सहनी के पुत्र बिट्टू कुमार, सुबोध कुमार, विकास कुमार, सतराजेपुर निवासी सुमित पांडेय और विदेशी सहनी के पुत्र दिलखुश कुमार शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि साजन कुमार के खिलाफ लूट और विकास कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज है, जबकि अन्य अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह छिनतई 25 दिसंबर, 2025 को हुई थी, जिसमें 37,750 रुपये की राशि लूटी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआइ सुमित कुमार, प्रिया कुमारी, एएसआइ अभिषेक रंजन और अन्य पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान तेघड़ा इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

