18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन मेले का होगा आयोजन

कारगिल विजय सभा भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई.

बेगूसराय. कारगिल विजय सभा भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. इसमें जिला के ट्रेनी आईएएस अजय यादव ने बैठक की समीक्षा की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राजू कुमार सहित जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड से आए हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड लेखपाल उपस्थित रहे. मासिक समीक्षात्मक बैठक के दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न सूचकांकों पर समीक्षा की गई. जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा में मेला का आयोजन किया जाना है. जिसके अंतर्गत सभी महिलाओ का स्वास्थ्य के लिए एनसीडी स्क्रीनिंग , कैंसर जांच, फ़ैमिली प्लानिंग संबंधित जांच किया जायेगा. इस मेला का उद्घाटन सभी संस्थानों में किया जाना है. इसके साथ साथ स्वास्थ के विभिन्न सूचकांकों की समीक्षा की गई. जिसमें प्रगति में पाया गया कि कई जगह कई प्रखंडों में प्रगति लक्ष्य के विरुद्ध संतोषजनक नहीं है. जिन्हें निर्देशित किया गया कि अगले माह तक सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि करें.

बीमार व नवजात बच्चों को मिलेगी बेहतर सुविधा

जिले में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मिशन परिवार विकास के अंतर्गत सभी फ़ैमिली प्लानिंग कार्यों की भी समीक्षा की गई. जिसमें पाया गया कि किसी भी ब्लॉक द्वारा संतोष जनक कार्य नहीं है. मेला लगाये जाने का निर्देश दिया गया. परिवार नियोजन पखवाड़ा के पिछली उपलब्धि एवं आगामी रणनीति पर आवश्यक निर्देश दिया गया. भव्या कार्यक्रम के तहत विभिन्न पहलू पर समीक्षा की गयी. एसएनसीयू में बीमार एवं नवजात बच्चों के बेहतर इलाज के लिए सभी प्रखंडों को भेजने का आदेश दिया गया. एनआरसी में बच्चों के कम उपलब्धता पर चिंता जताते हुए सभी प्रखंड को निर्देशित किया गया कि बाल विकास परियोजना से समन्वय स्थापित कर स्थापित कर जरूरतमंद बच्चों को अपने स्तर से भेजना शुरू करें. समीक्षा के दौरान कहा गया कि पूर्ण टीकाकरण में 95 प्रतिशत से ऊपर की उपलब्धि प्राप्त करने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. जिसमें जिले के कुछ प्रखंड पीछे रहे हैं. जिनको आवश्यक रणनीति तैयार करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है,ताकि टीकाकरण प्रतिशत के साथ-साथ मीजल्स उन्मूलन कार्यक्रम में सहभागी बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel