25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डबल इंजन की सरकार युवाओं को अपने वादे के अनुसार रोजगार देने में नाकाम रही है : सुखजिंदर महेश्वरी

डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को अपने वादे के अनुसार रोजगार देने में नाकाम रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था.

बखरी. डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को अपने वादे के अनुसार रोजगार देने में नाकाम रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, यदि वादा पूरा किया जाता तो बाइस करोड़ युवाओं को रोजगार मिल गया होता. बिहार से खुलने वाली या बिहार आने वाली ट्रेन बता रही है कि यहां बेरोजगारी कितनी है. उक्त बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुखजिंदर महेश्वरी ने यूथ फेडरेशन के 20 वें जिला सम्मेलन संजीव चौधरी नगर सम्मेलन स्थल माध्यमिक विद्यालय में सबोधित करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार में भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट यानी बीएनइजीए लागू हो. वहीं खुला अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्य का अपहरण हो गया, क्योंकि जब भूख और लूट की सरकार चल रही हो, जब देश की सीमा पर हमारे सैनिक शहादत दे रहे हों और जब सरकार सिंदूर पर राजनीति कर रहा हो तो वैसी सरकार को एक मिनट भी गद्दी पर रहने का अधिकार नही है. यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव गयासुद्दीन, छात्र संघ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि बेगूसराय के युवाओं के साथ पटना एवं नई दिल्ली की सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. इसलिए बेगूसराय में खुलने वाले कारखाने में स्थानीय युवाओं के लिए पच्चास प्रतिशत आरक्षण लागू हो. इसके लिए हम आंदोलन छेड़ेंगे. सभा को किसान सभा जिला अध्यक्ष रामाधार सिंह, एआइवाइएफ के पूर्व जिला सचिव राजेन्द्र चौधरी, अनिल कुमार अंजान यूथ राज्य अध्यक्ष शम्भू देवा, उपाध्यक्ष आनंद मोहन सिंह, मटिहानी पूर्व यूथ लीडर लक्ष्मी पासवान की धर्मपत्नी दरियापुर की मुखिया शोभा पासवान, भाकपा बखरी अंचल मंत्री शिव सहनी सहित आदि लोगों ने सम्बोधित किया. इससे पहले आंबेडकर चौक बखरी से नौजवानों का मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर माध्यमिक विद्यालय बखरी पहुंचा,जहाँ आम सभा में तब्दील हो गया. इसके बाद सम्मेलन की शुरुआत बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान द्वारा झंडोत्तोलन से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वागत समिति के संयोजक जितेन्द्र जीतू एवं सभा का संचालन यूथ फेडरेशन के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने किया. वहीं आगत अतिथियों को बखरी विधायक सह स्वागत समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत पासवान द्वारा चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. जिला संयोजक अभिनव अकेला ने बताया कि प्रतिनिधि सत्र देर रात्रि तक चलेगा. जिसमे सांगठनिक चुनाव सहित आगामी कार्य योजना पर बात की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel