20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : भाकपा के आठवें सम्मेलन में बाढ़ राहत में लापरवाही पर सरकार को घेरा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिनेदपुर पंचायत शाखा का आठवां सम्मेलन कमली महतो स्मारक भवन, रजौरा में रूपक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

बेगूसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिनेदपुर पंचायत शाखा का आठवां सम्मेलन कमली महतो स्मारक भवन, रजौरा में रूपक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने किया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले के बछवाड़ा से लेकर साहेबपुरकमाल तक आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, यहां तक कि नगर निगम के भी आधा दर्जन वार्ड इसकी चपेट में हैं. अब तक गंगा नदी में डूबने से दस लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन राहत के नाम पर नाव तक की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. पिछले वर्ष नाव चलाने वाले लोगों को आज तक भुगतान नहीं मिला है. बाढ़ से निपटने के नाम पर बैठक दर बैठक करने वाली सरकार आज कहीं नजर नहीं आ रही है. कार्यक्रम के दौरान किशोर कुमार ने राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे बहस के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. आगे के लिए संजू देवी को शाखा मंत्री और दीपक कुमार को सहायक शाखा मंत्री चुना गया. मधु देवी और उमेश तांती को अंचल सम्मेलन का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया. सम्मेलन की शुरुआत में नीरज सिंह द्वारा दिवंगत पार्टी नेताओं, बाढ़ पीड़ितों और शहीद सैनिकों के सम्मान में लाए गए शोक प्रस्ताव पर दो मिनट का मौन रखा गया. समापन भाषण में अंचल मंत्री चंद्र मोहन शाह अकेला ने चुनाव आयोग और एनडीए सरकार पर मतदाता सूची के नाम पर वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पार्टी लगातार संघर्ष करेगी. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार और विवेकानंद राय भी उपस्थित थे. सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए और बाढ़ राहत, जनसुविधा तथा राजनीतिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel