8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहरे व पछुआ हवा चलने से लोगों को ठंड से राहत नहीं

जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. सुबह में कुहासा छाये रहने व हवा चलने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

बेगूसराय/बरौनी. जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. सुबह में कुहासा छाये रहने व हवा चलने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को अधिकतम 15 एवं न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. भीषण ठंड को लेकर लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके नजर आते हैं. लोगों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है. वहीं बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार, भीषण ठंड और कोहरा के कहर से आमराहगीर और बजार के व्यवसायी सहित आमलोग परेशान हैं और लोगों के लिए अलाव ही सहारा है. ऐसे में बरौनी एवं तेघड़ा बाजार के दुकानदार अपने स्वयं सहयोग से जलावन की व्यवस्था कर अलाव लगाकर ठंड से बचाव का प्रयास कर रहे हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि प्रखंड स्तर पर या वार्ड स्तर पर डीएम बेगूसराय श्रीकांत शास्त्री एवं एसडीओ तेघड़ा के लगातार निर्देश के बावजूद इतनी भीषण ठंड में भी आलाव की समुचित व्यवस्था के बजाय सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है. लेकिन बरौनी बाजार के दुकानदार के इस प्रयास से आमराहगीर को कुछ राहत जरूर मिलता देखा गया. बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह घना कोहरा का फुहारा से जहां सड़के भींगी थी वहीं लोग भीषण ठंड से घरों में दुबके थे. सूर्य भगवान के दर्शन को लोग लालायित थे. कड़ाके की ठंड का असर बरौनी, तेघड़ा, बीहट बाजार में साफतौर पर देखा गया. और बाजारों में आमदिनों की अपेक्षा कम चहल पहल थी. इस भीषण ठंड में नगर परिषद के तेघड़ा, बरौनी एवं बीहट क्षेत्र के प्रमुख बाजार और यात्री ठहराव वाली जगहों पर अलाव की व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति के आलावा कुछ नहीं देखा गया. लोग ठंड में ठिठुरन मे को मजबूर देखे गये. आमराहगीर ठंड से बचने के लिए बाजार में कुछ दुकानदार जो स्वयं की व्यवस्था से अलाव जला रहे थे उसका सहारा ले रहे थे. तेघड़ा, बरौनी एवं बीहट नगर परिषद क्षेत्र के कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, भाजपा नेता गोपाल कुमार, भाकपा नेता रामकृष्ण, समाजसेवी सुशील केजरीवाल, पार्षद दीपक मिश्र, शुभम मिश्र, मो जफर सहित दर्जनों लोगों ने कहा नगर पर्षद लूटतंत्र का अड्डा बना हुआ है, आमलोगों की सुविधा व्यवस्था से इनको कोई मतलब नहीं है. अलाव के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और कागजों पर प्रतिदिनों लाखों का जलावन अलाव के रूप में जल रहा है. लोगों ने इतनी भीषण ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं किया जाने को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बताते चलें कि बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम बेगूसराय श्रीकांत शास्त्री के लगातार निर्देश के बावजूद आमरहगीर की सुविधा के लिए सरकारी स्तर पर इन क्षेत्रों अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं देखी जा रही है जो कार्रवाई का विषय है. और न ही कंबल विवरण का कार्य किया जा रहा है. वहीं बरौनी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा संबंधित क्षेत्रों में अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है. इस संबंध में एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा संबंधित पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करें. इस दिशा में किसी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel