10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी के पीड़ित परिवारों के बीच चिकित्सक ने बांटी राहत सामग्री

चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बावजूद जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बड़ी दरियादिली का परिचय दिया है.

बेगूसराय. चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बावजूद जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बड़ी दरियादिली का परिचय दिया है. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला में हाल ही में लगी आग से प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्होंने उन्हें सांत्वना दी और जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध कराई. डॉ कुमार ने अग्निपीड़ित परिवारों को साड़ी, भोजन करने के बर्तन, बच्चों के लिए गर्म कपड़े, मोमबत्ती सहित आवश्यक सामग्री प्रदान की. इसके साथ ही उन्होंने मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर मिलने वाले सभी संभव लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने स्वयं भी आर्थिक सहायता प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने कहा चुनाव में हार-जीत सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन चेरिया बरियारपुर की जनता ने जो स्नेह और समर्थन दिया है, उसे मैं जीवनभर नहीं भूल सकता. अग्निपीड़ित रेखा देवी, रूपम देवी, चांदनी कुमारी, चांदनी खातुन एवं सायरा खातुन को डॉ. कुमार ने सीधे तौर पर आर्थिक सहायता दी। घटना स्थल पर पूर्व मुखिया टिंकु राय, डॉ, लुकमान हकीम,दीपक कुमार, राम किशोर प्रसाद सिंह,वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. जिला जंक्शन की प्राथमिक कवरेज के बाद इस घटना ने क्षेत्र में व्यापक ध्यान आकर्षित किया. उसके बाद कई प्रत्याशी, जनप्रतिनिधि और ग्राम सेवक भी राहत देने एवं सहयोग हेतु मौके पर पहुंचने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel