बेगूसराय. सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन द्वारा बुधवार को सोनपुर–बेगूसराय रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलखंड की समग्र स्थिति का अवलोकन करते हुए पथ, सिग्नल, ओएचई, स्टेशन परिसर आदि से संबंधित विभिन्न संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों की समीक्षा की. इस क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बेगूसराय स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया. जहाँ उन्होंने यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा एवं स्टेशन पर उपलब्ध अन्य बुनियादी ढाँचों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मंडल के अन्य शाखा अधिकारी भी उपस्थित रहे. मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान पाए गए बिंदुओं पर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया, ताकि रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं संतोषजनक यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

